Xiaomi 14 SE Specifications, Launch Date & Price in India: 12GB RAM के साथ होगा लॉन्च ! मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Xiaomi 14 SE Specifications

Xiaomi 14 SE Specifications स्मार्टफोन की दुनिया में आज बहुत सी कम्पनियो का दबदबा है एक से बढ़ के एक स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध है लेकिन अब Xiaomi के स्मार्टफोन भी मार्केट में नजर आने लगे है और अब यह कंपनी भारत में अपने दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। अभी लॉंच हुये स्मार्टफोन का नाम Xiaomi 14 SE है। जिसमे 50 MP + 50 MP + 12 MP Triple Rear Camera,4700 mAh बैटरी के साथ बहुत दमदार फीचर्स दिये गए है इसके साथ ही हम Xiaomi 14 SE Specifications, Launch Date & Price in India के बारे में पूरी जानकारी निचे देखेंग

Xiaomi 14 SE Specifications

Xiaomi 14 SE Specifications की बात करे तो इसमें बहुत ही अच्छी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमे गोरिल्ला ग्लास का सुरक्षा कवच भी दिया गया है आज की जनरेशन को फोटो लेने का बड़ा शोक होता है इसको ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने इसमें 50 MP + 50 MP + 12 MP Triple Rear Camera दिया गया है जो फोटो की गुणवत्ता बड़ा देता है और यह 4700 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ दिया जायेगा इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स है जो निचे टेबल में दर्शाया गया है

CategoryDetails
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Display
Screen Size6.55 inches
Display TypeAMOLED
Resolution1236 x 2750 pixels
Pixel Density460 ppi
HDRDolby Vision, HDR10+, 3000 nits (peak)
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Camera
Main Camera50 MP + 50 MP + 12 MP Triple Rear Camera
Optical Image Stabilization (OIS)Yes
Video Recording4K @ 24 fps
Front Camera32 MP + 32 MP Dual Front Camera
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3
ProcessorOcta Core, up to 3 GHz
RAM12 GB
Internal Memory256 GB
Memory Card SupportNo
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity4700 mAh
Fast Charging67W

Xiaomi 14 SE Launch Date

जब भी कोई नई फोन लॉन्च होने वाला होता है तो लोग उसे खरीदने के लिए बहुत जयादा इच्छुक होते है Xiaomi इस स्मार्टफोन को जून में लॉन्च कर सकता है Xiaomi की तरफ से लॉन्च डेट की जानकारी नही आयी है।

Xiaomi 14 SE Price in India

यह स्मार्टफोन अधिक फीचर्स के साथ लॉन्च होगा यह फोन गेमिंग और कैमरे के लिए बहुत ही जयादा पावरफुल होने वाला है जिसकी कीमत भारत बाजार में अपेक्षित ₹39,999 रहने वाली है।

Xiaomi 14 SE Display

Xiaomi 14 SE में 6.55 इंच का AMOLED स्क्रीन डिस्प्लै दिया जायेगा। इसमें 1236 x 2750 पिक्सेल्स का Resolution और 460 ppi का Pixel Density मिलता है और इसकी डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus 2 के Protection के साथ आएगा। इसमें Refresh Rate 120 Hz और Touch Sampling Rate 240 Hz दिया जायेगा।

Xiaomi 14 SE Battery & Charger

Xiaomi के इस फोन में 4700mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। इसके साथ इसमें USB Type-C मोडलका 67W फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा। जिससे मोबाइल बहुत ही काम समय में चार्ज हो जायेगा।

Xiaomi 14 SE Camera

Xiaomi 14 SE Specifications

Xiaomi ने इसमें 50 MP + 50 MP + 12 MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया जायेगा। इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट,स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम जैसे बहुत सारे फीचर्स ऐड किये जायेंगे,इसके साथ यह 4K @ 24 fps का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेगा,इसमें फ्रंट कैमरा 32 MP + 32 MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा।

 Xiaomi 14 SE RAM & Storage

फोन को पावरफुल बनाने और चलाने में रैम का बहुत जयादा महत्व होता है और अधिक डाटा सेव करने में मेमोरी का Xiaomi ने इन सब को ध्यान में रखते हुए इस फोन में 12 GB रैम दिया जायेगा और इसके साथ 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा।

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top