VIVO T3X 5G VS REALME P1 5G जानें कौन है सर्वश्रेष्ठ: खरीदने से पहले जान लें ये खूबियां

VIVO T3X 5G VS REALME P1 5G

VIVO T3X 5G VS REALME P1 5G : यह दोनों स्मार्टफोन दिखने में एक जैसे लग रहे हैं और दोनों की कीमत भी लगभग एक जैसी है, जिसके कारण दोनों स्मार्टफोन में से किसी एक को पसंद करना बहुत मुश्किल हो रहा है।
अगर आप भी इनमें से कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सही रहेगा।
दोनों स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये से कम है लेकिन फिर भी दोनों स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स दिये गए हैं। जानते हैं Vivo T3x 5G VS Realme P1 5G में से कौन बेहतर है।

Vivo T3x 5G और Realme P1 5G की पूरी तुलना करते हुए:

MobileVivo T3x 5GRealme P1 5G
Display6.72 inch Full HD+ Display 120Hz6.67 inch Full HD+ Display 120Hz
Rear Camera50MP + 2MP50MP + 2MP
Front Camera8MP Front Camera16MP Front Camera
Storage128GB128GB/256GB
Battery6000 mAh5000 mAh
PerformanceSnapdragon 6 Gen 1 – 4GB/6GB/8GBMediaTek Dimensity 7050 – 6GB/8GB
Starting Price13,499 रुपये15,999 रुपये

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Display

Vivo T3X 5G और Realme P1 5G दोनों ही एक बहतरीन डिज़ाइन के साथ आते हैं, लेकिन Realme P1 5G कई रंगों में उपलब्ध है Vivo T3X 5G बड़े और विस्तृत डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि Realme P1 5G एक तेज़ और चमकदार AMOLED डिस्प्ले के साथ दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन मे डिस्प्ले बहुत अच्छी दी गयी है। Vivo T3x 5G में 6.72 इंच की फुल HD डिस्प्ले है, जबकि Realme P1 5G में 6.67 इंच की फुल HD डिस्प्ले है, ओर यह डिस्प्ले AMOLED पैनल के साथ आती है। Vivo T3x 5G में LCD पैनल है। दोनों ही स्मार्टफोन 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Camera

कैमरे की बात की जाए तो दोनों स्मार्टफोन के कैमरे एक जैसे ही काम करते हैं। रियर कैमरे की बात करें तो दोनों में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा दिया गया है। Vivo T3x 5G में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि Realme P1 5G में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Processor

दोनों स्मार्टफोनों में अलग-अलग प्रोसेसर दिया गया है, लेकिन परफॉर्मेंस की बात की जाए तो दोनों ही स्मार्टफोनों के प्रोसेसर एक समान काम करते हैं। Vivo T3x 5G में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है, जो बहुत पॉवरफुल है वहीं, Realme P1 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है, जो खास गेमिंग के लिए बनाया गया है

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Battery:

Vivo T3x 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जबकि Realme P1 5G में 5000mAh की बैटरी है। दोनों स्मार्टफोनों की बैटरी में कोई खास अंतर नहीं दिया गया है, लेकिन Vivo T3x 5G में 6000mAh की बैटरी होने के कारण यह फोन ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है Realme P1 5G के मुकाबले।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G RAM & Storage:

Vivo T3x 5G में 4GB/6GB/8GB रैम का विकल्प है, वही Realme P1 5G केवल 6GB/8GB रैम के साथ उपलब्ध है। Vivo T3x 5G में 128GB स्टोरेज दिया गया है, Realme P1 5G में 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Price:

यह दोनों स्मार्टफोन बहुत कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ लांच किए गए हैं। Vivo T3x 5G की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है, वही Realme P1 5G की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। Vivo T3x 5G में 1000/- रुपये का इसंटेन्ट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है अगर आप SBI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Launch Date:

यह दोनों स्मार्टफोन 2024 के अप्रैल महीने में लॉन्च किए गए थे। Vivo T3x 5G को 17 अप्रैल को लॉन्च किया गया था, वही Realme P1 5G को 15 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोनों को लॉन्च होने के बाद से ही बहुत ज्यादा मात्रा में खरीदा जा रहा है।

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top