Realme ने अपना एक और न्यू फोन Realme NARZO N63 को भारतीय मार्केट में लांच किया है रियलमी का यह फोन कम कीमत में प्रीमियम वीगन लेदर बैक के साथ लाया गया है इस फोन की स्टाइलिश डिजाइन होने वाली है जो देखते ही काफी पसंद आता है यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलने वाला है रियलमी के इस फोन की लॉन्चिंग बहुत जल्द होने वाली है जिसके साथ अच्छे ऑफर भी रहने वाले है आपको 10 हजार से भी कम कीमत में एक बहतरीन और अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन मिलने वाला है Realme के इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और लांच डेट के बारे में निचे दिए गए आर्टिकल में जानेंगे।
- यह भी पढ़े: Realme NARZO N65 5G: 6 GB RAM के साथ हुआ लॉन्च ! मिलेंगे तगड़े फीचर्स,कीमत जानकर हो जाओगे हैरान
Table of Contents
Realme NARZO N63 Price
रियलमी एक से बढ़ के एक न्यू स्मार्टफोन लांच करता रहता है रियलमी के फोन अलग-अलग प्राइस में देखने को मिल जायेंगे। realme Narzo N63 दो वेरिएंट में लांच हुवा है 4GB+64GB वेरिएंट जिसकी कीमत 8,499 रूपये रहने वाली है ओर 4GB+128GB वेरिएंट जिसकी कीमत सिर्फ 8,999 रूपये रहने वाली है इस न्यू फोन की फर्स्ट सेल 10 जून, दोपहर 12 बजे से 14 जून रात 11:59 बजे तक रहने वाली है
Realme NARZO N63 Specifications
रियलमी के इस फोन में तगड़े तगड़े फीचर्स ऐड किये गए है इस फोन में दमदार बैटरी और कैमरे दिए गए है जो फोन ले लुक को अच्छा बनाता है इसमें 7.74mm का अल्ट्रा स्लिम प्रीमियम वेगन लेदर बेक कवर दिया गया है। इसमें 4GB रेम और 128GB का मेमोरी स्टोरेज रहने वाला है। इसके अंदर और भी बेहतरीन फीचर्स ऐड किये गए है जो निचे दिए गए है।
NARZO N63 Display
इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD+ IPS LCD स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 1600 x 720 pixels के resolution के साथ आता है इसके अलावा इसमें 90Hz refresh rate,180Hz टच सैंपलिंग रेट और 450 nits peak ब्राइटनेस दिया गया है।
NARZO N63 Camera
इस फोन में फोटो शूट करने के लिए 50MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।इसके साथ ही वीडियो कालिंग और सेल्फी लेने के लिए रियलमी के इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
NARZO N63 Battery
रियलमी के इस फोन की प्राइस बहुत कम है उसके साथ भी 5000mAh बैटरी बेक-अप के साथ इस फोन को लाया गया है इसके साथ 45W का फास्ट चार्जिंग मिलता है।
यह भी पढ़े: