Realme GT 6T 5500mAh बैटरी के साथ हुई धमाकेदार एंट्री ! कीमत सिर्फ इतनी …

Realme GT 6T

Realme GT 6T रियलमी एक के बाद एक न्यू स्मार्टफोन भारत में लांच कर रहा है हाल ही में रियलमी ने अपना एक स्मार्टफोन लांच किया है जो स्मार्टफोन के मार्केट में तहलका मचा रहा है क्योकि यह मार्केट का पहला Snapdragon® 7+ Gen 3 flagship chipset प्रोसेसर वाला फोन है इसके साथ ही इसमें सोनी का 50mp कैमरा मिलेगा। बात करे रियलमी न्यू ब्रांड Realme GT 6T की जो कम कीमत मे एक अच्छी स्टाइलिश डिजाइन और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाया गया है। रियलमी के इस फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप निचे इस आर्टिकल में पढ़ सकते है।

Realme GT 6T Price in India

रियलमी का न्यू फोन जो अभी मार्केट में लांच किया गया है उसकी कीमत 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹30,999 है 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹32,999 है इसके साथ 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹35,999 है और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत मात्र ₹39,999 रहने वाली है इस स्मार्टफोन की पहली सेल: 29 मई, दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 1 जून, रात 11:59 बजे तक रहने वाली है आप इस फोन को Amazon और Realme की official website से खरीद सकते है।

Realme GT 6T Full Specifications

Snapdragon® 7+ Gen 3 flagship chipset

Realme ने अपने इस स्मार्टफोन मे स्टाइलिश डिजाइन और शानदार स्पेसिफिकेशन्स एड़ किए है ओर यह फोन भारत मार्केट का पहला Snapdragon® 7+ Gen 3 flagship chipset प्रोसेसर वाला फोन है इस फोन मे 8GB+256GB ओर 12GB+512GB स्टोरेज दिया गया है इसमे आपको 5500mAh बैटरी बेक-अप मिलने वाला है इसके अलावा ओर भी फीचर्स एड़ किए गये है जो आप नीचे देख सकते है

CategorySpecifications
Design & Build
Thickness8.7 mm (Thick)
Weight191 g (Average)
Fingerprint SensorIn Display
Display
Type6.78-inch LTPO AMOLED Screen (Punch Hole Display)
SizeLarge
Resolution1264 x 2780 pixels
Pixel Density450 ppi (Good)
Brightness1000nits (typ) / 1600nits (HBM) / 6000nits (APL)
Contrast Ratio5000000:1 (typ)
Color GamutDCI-P3 100%
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Camera
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual with OIS
Video Recording4K @ 60 fps (UHD)
Front Camera32 MP (Average)
Camera SensorsSony LYT-600 (50MP) + Sony IMX355 (8MP)
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7+ Gen3
ProcessorOcta Core, 2.8 GHz (Average)
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM (Average)
Internal Memory128 GB (Average)
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.4
Wi-FiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity5500 mAh (Large)
Charging120W SuperVOOC Charging

GT 6T DisplayGT 6T Display

रियलमी के इस न्यू ब्रांड के डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें लार्ज साइज की 6.78-inch LTPO AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 6000nit Ultra Bright Display के साथ आता है जिसमे 1264 x 2780 pixels का Resolution दिया गया है। इसमे Pixel Density 450 ppi ,Refresh Rate 120 Hz का आता है इसके साथ ही Protection के लिए इस फोन के डिस्प्ले मे Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है।

GT 6T Camera

Realme GT 6T

रियलमी अपने इस फोन मे 50 MP + 8 MP Dual with OIS का रियर कैमरा मिलता है जो की Sony LYT-600 (50MP) + Sony IMX355 (8MP) सेंसर के साथ दिया गया है। आप इस फोन से 4K @ 60 fps (UHD) विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसके साथ इसमे सेल्फी ओर विडियो कॉलिंग के लिए 32 MP (Average) का फ्रंट कैमरा दिया गया है

GT 6T Battery

आज के टाइम मे अधिकतर लोग फोन को गेमिंग ओर विडियो देखने के लिए यूस मे लेते है जिसके लिए बैटरी बेक-अप का अधिक होना बहुत जरूरी है इसको ध्यान मे रखते हुये रियलमी के इस न्यू स्मार्टफोन Realme GT 6T मे 5500mAh की लार्ज बैटरी दी गयी है जो 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है जो की कुछ मिनटो मे मोबाइल को फूल चार्ज करने की क्षमता रखता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top