POCO M6: स्मार्टफोन की दुनिया में POCO भी अपने स्मार्टफोन लांच कर रहा है POCO अपने इस फोन को आकर्षित बनाने के लिए इसमें 108MP कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी बेक-अप दिया गया है इसमे Helio G91-Ultra प्रोसेसर दिया गया है 6.79 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है इस स्मार्ट फोन में तीन कलर – ब्लैक, सिल्वर, और पर्पल कलर ऑप्शन मिलने वाले है इसकी कीमत, और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में निचे आर्टिकल में जानेंगे।
POCO M6 Price in India
Poco ने अपना ये फोन 6 GB रैम, 128 जीबी स्टोरेज, और 8 GB रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है फोन का 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है।
POCO M6 Specifications
इस फोन को कम कीमत में अधिक पावरफुल बनाया गया है इस फोन में 6GB + 128GB, 8GB + 256GB RAM and ROM दिया गया है यह फोन Powerful Helio G91-Ultra रहने वाला है 5000mAh की बैटरी बेक-अप दिया गया है
Processor:
इस फोन मे Helio G91-Ultra प्रॉसेसर दिया गया है 12nm process, octa-core,Cortex-A75+Cortex-A55 ओर Max CPU frequency: 2.0GHz दिया गया है।
- Helio G91-Ultra processor
- 12nm process, octa-core
- CPU:
- Cortex-A75+Cortex-A55
- Max CPU frequency: 2.0GHz
- GPU: Mali-G52 MC2
Display:
POCO के इस फोन की डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन मे 6.79 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है इसमे Resolution & Pixel density 2460×1080 का दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट Up to 90Hz दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले का Brightness: 450 nits दिया गया है
- 6.79″ FHD+ DotDisplay
- Resolution & Pixel density: 2460×1080, 396 ppi
- Refresh rate: Up to 90Hz
- Brightness: 450 nits (typ)
- 550 nits HBM
Camera:
POCO के इस फ़ोम मे 108MP super-clear रियर कैमरा दिया गया है जिसमे 6P के लेंस दिये गए है इसके साथ 2MP का macro कैमरा दिया गया है जिससे 1080p (1920×1080) HD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसके अलावा विडियो कॉलिंग ओर सेल्फी फोटो के लिए इस फोन मे 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- 108MP super-clear main camera
- 6P lens, f/1.75
- 2MP macro camera
- 108MP mode | HDR mode | Night mode | Portrait mode | Time-lapse
- 1080p (1920×1080) HD video recording at 30 fps
- 720p (1280×720) HD video recording at 30 fps
- 13MP front camera, Front video recording 1080p (1920×1080) HD video recording at 30 fps
Battery:
इस फोन को पावरफुल ओर लंबे समय तक टीके रहने के लिए POCO ने अपने इस POCO M6 मे 5030mAh की बैटरी दी है USB Type-C ओर वो भी 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ।
- 5030mAh (typ)
- Supports 33W fast charging
- USB Type-C
यह भी पढ़े: