OPPO अपने स्मार्टफोन बेक टू बेक भारत मार्केट में लांच कर रहा है OPPO ने अपने न्यू OPPO F27 Pro Plus 5G को लांच करने का नोटिफिकेशन जारी किया है इस फोन मे 6.72 इंच की AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्ट फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और पिंक में देखने को मिलेंगे इसके साथ ही ये लैदर बैक डिजाइन के साथ लांच किया है इसमे Octa-core, 2.6 GHz का प्रोसेसर दिया गया है। आपको बता दे की यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ होने वाला है इसके साथ ही यह 64 MP कैमरे और एक अच्छे बैटरी बेक-अप के साथ लांच हुआ। इसके बारे में अधिक जानकारी और फीचर्स डिटेल्स इस आर्टिकल में जानेंगे।
Table of Contents
OPPO F27 Pro Plus 5G Price in India
OPPO के फोन भारत मार्केट में हर एक कीमत में देखने को मिल जायेंगे। अगर किसी को कम कीमत का मोबाइल लेना है तो OPPO के पास मिल जायेगा और महंगे कीमत में भी इसके स्मार्टफोन देखने को मिल जायेंगे। OPPO ने अपना एक और न्यू स्मार्टफोन लांच किया है जो दो वेरियंट में देखने को मिल जायेंगे,जिसकी कीमत 30,990 रूपये तक रहने वाली है इस कीमत में आपको 64 MP कैमरा और 5000mAh Battery मिलने वाले है।
OPPO F27 Pro Plus 5G Launch Date in India
आने वाले मानसून के इस मौसम को टककर देने के लिए OPPO ने इस फोन को तैयार किया है जो पानी में भीगने के बाद भी अच्छे से यूज़ किया जायेगा। ओप्पो अपने वाटरप्रूफ OPPO F27 Pro Plus 5G को 13th June, 12 PM, को भारत में लांच कर दिया गया है जिसे आप OPPO और Flipkart की official website से खरीद सकते है।
OPPO F27 Pro Plus 5G full specification
OPPO F27 Pro Plus 5G के specification की बात की जाये तो इसमें तगड़े तगड़े फीचर्स ऐड किये गए है ये फोन वाटरप्रूफ होने वाला है इसमें AMOLED की डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है। इसमें Mediatek Dimensity 7050 का चिपसेट और Octa-core, 2.6 GHz प्रोसेसर दिया गया है
General:
- Operating System: Android v14
- Fingerprint Sensor: In-display
Display:
ओप्पो के इस फोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमे 6.72 इंच की AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले होने वाली है जिका 1080 x 2412 pixels का Resolution दिया गया है 394 ppi का पिक्सेल डैन्सिटि,120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है
- Size: 6.72 inches, AMOLED
- Resolution: 1080 x 2412 pixels
- Pixel Density: 394 ppi
- Brightness: 2000nits (peak), 1500nits (typical); HDR10+
- Refresh Rate: 120Hz
- Touch Sampling Rate: 360Hz
- Design: Punch Hole Display
Camera:
आज के इस दोर मे शोसल मीडिया का भूत सभी पर सवार है हर कोई अपनी फोटो,विडियो अपलोड करता रहता है जिसके लिए बेस्ट कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलास मे रहते है तो अब ओर कही जाने की जरूरत नही क्योकि OPPO अपने इस न्यू फोन को 64 MP + 8 MP के डुयल रियर मे लॉंच किया है। 4K at 30 fps का विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है ओर इसमे 8 MP का फ्रंट केमरा दिया गया है।
- Rear Camera: 64 MP + 8 MP Dual setup
- Video Recording: 4K at 30 fps
- Front Camera: 8 MP
Technical:
इस फोन मे 8 GB physical + 8 GB virtual का रेम दिया गया है ओर 256 GB का इंटरनल मेमोरी दिया गया है Mediatek Dimensity 7050 का चिपसेट दिया गया है यह फोन इन सब फीचर्स के कारण बहतरिन साबित होगा।
- Chipset: Mediatek Dimensity 7050
- Processor: Octa-core, 2.6 GHz
- RAM: 8 GB physical + 8 GB virtual
- Internal Memory: 256 GB
- Memory Card: Hybrid slot, supports up to 2 TB
Connectivity:
यह फोन 4G, 5G रहने वाला है USB-C v2.0 का बहतरिन USB सपोर्ट मिलने वाला है
- Network: 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth: v5.4
- WiFi: Yes
- USB: USB-C v2.0
Battery:
इस भाग दोड़ के समय मे हर कोई अच्छे बैटरी बेक-अप वाले फोन की तलास मे रहते है इसको ध्यान मे रखते हुये oppo अपने इस न्यू फोन को 5000mAh की बैटरी ओर 100w का SuperVOOC फास्ट चार्ज के साथ लॉंच किया है।
- Capacity: 5000 mAh
- Fast Charging: 100W SuperVOOC
- Reverse Charging: Supported
यह भी पढ़े: