Motorola Edge 50 Ultra भारत में लॉन्च, तगड़े फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola ने एक ओर अपना Motorola Edge 50 Ultra भारत मे लॉंच किया है इससे पहले Motorola Edge 50 Fusion को लॉंच किया गया था। जिसको बहुत ज्यादा पसन्द किया गया है आने वाले Edge 50 Ultra मे AI तकनीक ओर पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गयी है

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियर कैमरा ओर सेल्फी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है इसमे Snapdragon 8s Gen3 चिपसेट और Octa Core, 3 GHz का प्रॉसेसर दिया गया है। इसके अलावा ओर भी फीचर्स दिये गए है जो इस आर्टिकल मे देखेंगे।

Motorola Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन

Motorola के इस फोन मे दिये गये स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमे बहुत दमदार फीचर्स एड़ किए गये है जो इस फोन को पावरफूल बनाते है इस स्मार्टफोन मे 12 GB RAM और 512 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन मे 4500 mAh की बैटरी दी गयी है यह वाटरप्रूफ के लिए IP68 रेटिंग होने वाला है। इसके अलावा Snapdragon 8s Gen3 चिपसेट होने वाला है इसके अन्य फीचर्स की जानकारी नीचे देखे।

FeatureDetails
SIM TypeDual SIM
Network Support3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Wi-FiYes
NFCYes
ProcessorSnapdragon 8s Gen3 Octa Core, 3 GHz
RAM12 GB
Internal Storage512 GB
Battery4500 mAh with 125W Fast Charging
Display Size6.7 inches
Display Resolution1220 x 2712 pixels
Display Refresh Rate144 Hz
Camera (Rear)64 MP + 50 MP + 50 MP Triple
Camera (Front)50 MP
Operating SystemAndroid v14
Motorola Edge 50 Ultra Photo Credit: youtube

Display

Motorola के इस फोन मे 6.7 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1220 x 2712 pixels और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144 Hz, 2800 निट्स ब्राइटनेस दिया गया है।

  1. 6.7 inch, pOLED Screen
  2. 1220 x 2712 pixels
  3. 444 ppi
  4. Peak Brightness: 2800 nits
  5. 3D Corning Gorilla Glass Victus
  6. 144 Hz Refresh Rate, 360 Hz Touch Sampling Rate
  7. Punch Hole Display

Camera

Motorola के इस स्मार्टफोन मे फोटोग्राफी के लिए 64 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा OIS सेंसर के साथ दिया गया है इस फोन से 4K @ 30 fps UHD का विडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। इसके साथ ही विडियो कॉल ओर सेल्फी फोटो के लिए 50 MP का कैमरा दिया गया है

  1. 64 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS
  2. 4K @ 30 fps UHD Video Recording
  3. 50 MP Front Camera

Battery

Motorola Edge 50 Ultra फोन को लम्बे टाइम टीके रहने के लिए इसमे 4500 mAh का बैटरी बेक-अप दिया गया है वो भी 125W फास्ट चार्जिंग के साथ,इसमे 50W का वायर्लेस चार्जिंग ओर 10W का रिर्वस वायर्लेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है

  1. 4500 mAh BatterySmall
  2. 125W Fast Charging
  3. 50W Wireless Charging
  4. Reverse Charging • 10W Reverse Wireless Charging

Motorola Edge 50 Ultra Processor

इस मोबाइल को पावरफुल बनाने के लिए इसमे Snapdragon 8s Gen3 Octa Core, 3 GHz का प्रोसेसर दिया गया है

Motorola Edge 50 Ultra Price in India

Motorola Edge 50 Ultra का यह फोन 12 GB के साथ लॉंच हुआ है जिसकी कीमत लगभग 59,999 रूपये रहने वाली है जानकारी के अनुसार पता लगा है की यह इस फोन की शुरुआती कीमत रहने वाली है

यह भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top