Lenovo Legion Tablet 12GB रैम के साथ लॉन्च,जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Lenovo Legion Tablet

Lenovo Legion Tablet: यह एक लेटेस्ट टेबलेट है जो गेमिंग के लिए खास होने वाला है मोबाइल में गेमिंग और कंप्यूटर पर गेमिंग और वर्क करने के एक्सपीरियंस के अंतर को यह काफी हद तक दूर करने वाला है क्योकि इसमें 8.8 इंच का QHD+ स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो एक बड़े स्क्रीन का अनुभव करता है इस टैबलेट में 6500mAh की कैपिसिटी वाली बैटरी दी गयी है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में आगे जानेंगे।

Lenovo Legion Tablet

इस टैबलेट के लांच होने के बाद ये खबर सामने आयी है की यह टेबलेट गेमिंग के लिए खास होने वाला है ये पहला टैबलेट होगा जो मोबाइल और कम्प्यूटर के अंतर को काफी हद तक दूर कर देगा। इसमें एक बड़ी HD डिस्प्ले दी गयी है जो कम्प्यूटर का फील करवाती है इसमें 13MP और 2MP का डुअल-रियर कैमरा दिया गया है

Lenovo Legion Tablet Specifications

Lenovo Legion Tab के फीचर्स की बात करे तो बता दे आपको इसमे Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है इसके साथ ही 7.6 mm का Thickness ओर इस टैबलेट का वेट 350 g है इसके ओर फीचर्स नीचे टेबल मे दिये गए है

CategoryDetails
Operating SystemAndroid v13
Thickness7.6 mm
Weight350 g
Fingerprint SensorNo
Display8.8 inch, IPS
Screen Resolution1600 x 2560 pixels
Pixel Density343 ppi
HDR SupportDolby Vision, HDR10
Brightness500 nits (typical)
Refresh Rate144 Hz
Rear Camera13 MP + 2 MP dual cameras
Video Recording1080p @ 30 fps
Front Camera8 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 8+ Gen1, 3.2 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Memory Card SlotDedicated, supports external memory card
ConnectivityBluetooth, WiFi
USB PortUSB-C v2.0
Network SupportNo 4G, VoLTE
Battery Capacity6550 mAh
Fast Charging45W
Lenovo Legion Tablet Photo Credit: youtube

Processor

Lenovo Legion एक दमदार प्रॉसेसर के साथ लॉंच किया गया है आपको बता दे की इस टैबलेट मे Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1, 3.2 GHz, Octa Core का दमदार प्रॉसेसर दिया गया है।

Display

Lenovo Legion Tab जो बताया गया है की गेमिंग के लिए होने वाला है इस टैबलेट मे 8.8 inch, IPS का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। जिसका Screen Resolution 1600 x 2560 pixels का दिया गया है HD डिस्प्ले होने के कारण यह बहुत जायदा पसंद किया गया है

Battery

Lenovo ने एक शानदार टेबलेट लॉंच किया है Lenovo Legion Tablet जो गेमिंग के लिए बनाया गया है इसको धायन मे रखते हुये इस टेबलेट मे 6550mAh का दमदार बैटरी बेक-अप दिया गया है वो भी 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ।

Camera

Lenovo Legion Tablet टैबलेट के केमरे की बात करे तो इसमे 13 MP + 2 MP दुयल रियर कैमरा दिया गया है जिससे 1080p @ 30 fps टीके विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 8 MP का फ्रंट केमरा दिया गया है।

Lenovo Legion Tablet Price

Lenovo के इस टैबलेट के कीमत की बात की जाए तो इसके कुछ वेरियंट है Lenovo Legion Pad Gaming Tablet की अपेक्षित कीमत 24,999 रूपये है ओर Legion Y700 2023 Gaming Tablet की अपेक्षित कीमत 29,990 रूपये है ओर लास्ट वेरियंट Legion Y900 Tablet की अपेक्षित कीमत 59,990 रूपये है

यह भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top