iPhone 16 Pro, iPhone की न्यू सीरीज जल्द होगी लॉन्च, क्या रहेगी कीमत? जानिए पूरी डिटेल्स

Apple भारत में हर साल अपने स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है Apple एक और न्यू सीरीज iphone 16, iphone 16 plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max लॉन्च करने जा रहा है। पिछले साल ही लॉन्च हुए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लोगो ने बहुत जयादा पसन्द किया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की आने वाली सीरीज पिछली सीरीज से बहुत बेहतरीन होने वाली है और Apple अपनी यह सीरीज सितंबर में लॉन्च कर सकता है। आगे हम Specifications, कीमत और मॉडल के बारे में जानेंगे।

iPhone 16 Pro

iPhone के फेन्स के लिए एक और अच्छी खबर सामने आयी है आपको बता दे की आने वाली सीरीज iPhone 16 Pro में 4676 mAh की बैटरी दी जाएगी और इसके डिस्प्ले की साइज 6.3 इंच और 1200 x 2666 pixels Display Resolution रहने वाला है। यह iOS v18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा। आने वाले iPhone में 48 MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा।

iPhone 16 Pro Max

iPhone 16 Pro Max में कुछ और एडवांस फीचर्स ऐड किये गए है इसमें 4676 mAh का बैटरी बेक-अप दिया गया है इसमें डिस्प्ले की साइज 6.9 इंच और 1800 x 3200 pixels Display Resolution दिया गया है। ये भी iOS v18 ऑपरेटिंग सिस्टम रहने वाला है इसमें फोटो शूट करने के लिए 48 MP + 48 MP + 12 MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

iPhone 16 सीरीज

iphone 16 pro Specifications

Apple की आने वाले इस सीरीज के Specifications की बात करे तो ये फोन Dual Sim के साथ लॉंच होने वाले है इसके साथ ही Bionic A18 Pro, Hexa Core का प्रोसेसर रहने वाला है ओर iOS v18 ऑपरेटिंग सिस्टम इसके साथ ही 128 GB ओर 256 GB का इंटरनल स्टोरेज रहने वाला है। 16 pro मे 3355 mAh ओर 16 Pro Max मे 4676 mAh की बैटरी बेक-अप दिया जाएगा।

FeatureiPhone 16 ProiPhone 16 Pro Max
SIM TypeDual SimDual Sim
Network3G, 4G, 5G, VoLTE3G, 4G, 5G, VoLTE
Wi-FiYesYes
NFCYesYes
ProcessorBionic A18 Pro, Hexa CoreBionic A18 Pro, Hexa Core
RAM8 GBNot specified
Internal Storage128 GB256 GB
Battery Capacity3355 mAh with Fast Charging4676 mAh with Fast Charging
Display Size6.3 inches6.9 inches
Display Resolution1200 x 2666 pixels1800 x 3200 pixels
Display Refresh Rate120 Hz120 Hz
Camera (Rear)48 MP + 12 MP + 12 MP Triple Rear Cameras48 MP + 48 MP + 12 MP Triple Rear Cameras
Camera (Front)12 MP12 MP
Memory Card SupportNot SupportedNot Supported
Operating SystemiOS v18iOS v18

iphone 16 pro release date

Apple भारत मार्केट मे हर साल अपने iPhone लॉंच करता है iPhone को पसंद करने वाले हर साल न्यू iPhone लॉंच होने के इंतजार मे रहते है बताया जा रहा है की Apple अपनी 16 pro सीरीज आने वाले सितंबर 2024 को लॉंच कर सकता है।

iPhone 16 pro की कीमत क्या है?

iPhone की कीमत जो भी हो लेकिन इसको चाहने वाले इसको लेने के लिए बेताब रहते है आपको बता दे की आने वाली सीरीज के iphone 16 pro की अपेक्षित कीमत 1,37,900 रूपये हो सकती है ओर iPhone 16 Pro Max की अपेक्षित कीमत 1,59,900 रूपये हो सकती है।

iPhone 16 Photo Credit: youtube

iPhone 16 सीरीज के मॉडल

Apple ने पिछले साल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉंच किया था। अब एक ओर सीरीज लॉंच होने जा रही है जिसमे iphone 16, iphone 16 plus, iphone 16 pro ओर iPhone 16 Pro Max रहने वाले है जो जल्द ही भारतीय मार्केट मे नजर आने वाले है आने वाले स्मार्टफोन का मॉडल खास रहने वाला है बताया जा रहा है की आने वाले iphone मे फोटो केप्चर के लिए साइड बटन दिया जाएगा। जिससे फोटो लेने मे आसानी होगी।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top