Moto G85 5G भारतीय मार्केट में एक और धमाका,Snapdragon 6s Gen 3 के साथ हुवा लॉन्च, क्या है फीचर्स और कीमत

Moto G85 5G

मोटोरोला ने अपना एक और 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है Moto G85 5G फोन में Snapdragon® 6s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है moto का यह फोन 5000 mAh बैटरी के साथ लांच किया गया है यह फोन मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च हुवा है। मोटोरोला कंपनी तेजी से स्मार्टफोन की दुनिया में वापसी कर रहा है यह एक के बाद एक अपने नई स्मार्टफोन भारत मार्केट में उतार रहा है। मोटोरोला का Moto G85 फोन कर्व्ड डिस्प्ले में मिलने वाला है इसके दमदार फीचर्स और कीमत की जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगे।

Moto G85 5G Specifications

मोटोरोला का यह फोन दमदार फीचर्स के साथ लॉंच हुआ है इसमे Snapdragon® 6s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है और इसमे Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दिया गया है

    Display

    मोटोरोला के इस फोन मे 6.67” pOLED Endless edge स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका Resolution FHD+ (2400 x 1080), 395 ppi, 120 Hz Refresh Rate दिया गया है इसका डिस्प्ले 3D Curved डिस्प्ले होने वाला है इसमे 1600 nits Peak Brightness दिया गया है

    Camera

    मोटोरोला अपने स्मार्टफोन अच्छे कैमरे के साथ लॉंच करता है बात करे Moto G85 की तो इसमे 50 MP का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.79 aperture, 0.8 µm pixel size, Quad Pixel Technology के साथ आता है इसके साथ ही इसमे 8 MP का Ultrawide angle कैमरा दिया गया है जो 118° FOV, f/2.2 aperture, 1.12 µm pixel size के साथ आता है इसके अलावा विडियो कॉलिंग ओर सेल्फी के लिए इसमे 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.4 aperture, 0.7 µm pixel size, Quad Pixel Technology for 1.4 µm के साथ आता है

    Battery

    फोन को लम्बे टाइम तक टीके रहने के लिए दमदार बैटरी का होना बहुत जरूरी होता है इसलिए मोटोरोला ने अपने Moto G85 5G मे 5000 mAh की बैटरी दी है वो भी 30W के फास्ट चार्जिंग के साथ।

    Moto G85 5G भारतीय मार्केट में एक और धमाका

    Performance

    इस फोन के परफॉर्मेंस की बात की जाये तो इसमे Snapdragon® 6s Gen 3 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है ओर Android™ 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

    RAM & Storage

    मोटोरोला के इस न्यू फोन मे 12 GB रैम ओर 256 GB का इनबिल्ड स्टोरेज दिया गया है

    Moto G85 5G Price in India

    मोटोरोला के इस वेरियंट की अपेक्षित कीमत 29,999 रूपये बताई जा रही है। हालांकि इसकी कीमत लॉंच होने पर ही मालूम होगी।

    Moto G85 5G Review

    motorola के इस फोन का रिवियू किया गया,बताया जा रहा है की ये फोन बहुत दमदार होने वाला है इसमे अच्छी बैटरी बेक-अप दिया गया है। इसके साथ ही इसमे दमदार प्रोसेसर दिया गया है ये फोन स्मार्टफोन की दुनिया मे बहुत अच्छा साबित होने वाला है

    यह भी पढ़े:

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now
    Scroll to Top