Apple Ipad Air 13 इंच टेबलेट मई 2024 मे लॉंच हुआ था। इस टेबलेट मे 13 इंच की HD डिस्प्ले दिया गया है इसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2732×2048 पिक्सल दिया गया है इसमे पिक्सल डेंसिटी 264 पीपीआई, 4:3 ऑस्पेक्ट रेशियो दिया गया है इस ipad air 13 इंच मे – नीला, धूसर, बैंगनी, स्टारलाइट रंग देखने को मिल जाएंगे। यह टेबलेट दमदार फीचर्स के साथ दिया गया है इसकी खूबियां और कीमत विस्तार से जानेंगे।
Apple ipad air 13 inch स्पेसिफिकेशंस
Apple ipad air 13 इंच के स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो इसमे Apple M2 का चिपसेट दिया गया है इसमे सीपीयू मैक्स स्पीड 3.49 GHz, सीपीयू आर्किटेक्चर 64-bit और माइक्रो आर्किटेक्चर 4x 3.49 GHz – Avalanche | 4x 2.42 GHz – Blizzard दिया गया है।
iPad Air 13-inch (2024) इसमे कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट का उपयोग किया गया है इसके सेंसर की बात की जाए तो इसमे Fingerprint Sensor दिया गया है एंबियंट लाइट सेंसर जो बैकलाइट कंट्रोल के लिए जाना जाता है कंपास/मैगनेटोमीटर दिशा-निर्देशन और नेविगेशन के लिए काम आता है बैरोमीटर जो तापमान को दर्शाता है। एक्सेलेरोमीटर तीव्रता और गति के लिए काम मे लिया जाता है
Apple ipad air के डिस्प्ले और कैमरे की बात करे तो इसमे 13 इंच का एक बड़ा स्क्रीन दिया गया है स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2732×2048 पिक्सल है जो लेपटोप की कमी को दूर करता है ओर इसमे 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वो भी वीडियो सपॉर्ट के साथ आता है इसमे फ्रंट कैमरा भी 12-मेगापिक्सल का है ओर ये भी वीडियो सपॉर्ट के साथ आता है
ipad air 13 inch price
Apple ipad air की कीमत की बात करे तो इसके 13 इंच वाले टेबलेट की कीमत भारत मे 74,900 रूपये है इस कीमत मे एक बड़े डिस्प्ले का टेबलेट देखने को मिल रहा है जिसमे दमदार फीचर्स ओर सेंसर दिये गए है।
यह भी पढ़े: