Vivo T3 Lite: 27 जून को लॉन्च होगा सस्ता 5G स्मार्टफोन,जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Vivo अपना एक और स्मार्टफोन Vivo T3 Lite को जल्द लॉंच करने जा रहा है यह फोन AI कैमरे के साथ लॉंच होने वाला है यह फोन 27 जून को लॉंच होने जा रहा है। इसमे 50 MP रियर कैमरा दिया जाएगा। इस फोन मे Mediatek Dimensity 6300 का प्रोसेसर दिया गया है ओर इसमे 5000 mAh का बैटरी बेक-अप दिया गया है इसके ओर फीचर्स के बारे मे नीचे जानेंगे।

Vivo T3 Lite

Vivo का ये स्मार्टफोन भारत मे 27 जून को लॉंच होने जा रहा है जिसके कई फीचर्स शोसल मीडिया पीआर देखने को मिल रहे है यह फोन 6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM के साथ लाया गया है यह फोन कम कीमत मे अच्छे फीचर्स के साथ लाया गया है ।

Vivo T3 Lite Specifications

Vivo के इस फोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमे तगड़े फीचर्स एड़ किए गए है आपको बता दे इसके कैमरे मे सोनी के सेंसर शामिल किए गए है ओर इसका प्रोसेसर भी दमदार साबित होने वाला है इसमे Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

FeatureSpecifications
SIMDual SIM
Network3G, 4G, 5G, VoLTE
Wi-FiYes
ProcessorMediatek Dimensity 6300, Octa Core, 2.4 GHz
RAM6 GB
Storage128 GB inbuilt
Battery5000 mAh with 33W Fast Charging
Display6.7 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz, Punch Hole
Rear Camera50 MP + 2 MP dual rear
Front Camera8 MP
Operating SystemAndroid v14
Expandable MemoryMemory Card (Hybrid), up to 1 TB
Vivo T3 Lite

Display

इस फोन मे 6.7 इंच का, AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले 1080 x 2400 pixels के साथ दिया गया है 120 Hz Refresh Rate के साथ आता है जिसका 2000 nits Local Peak Brightness दिया गया है इसमे Fingerprint Sensor डिस्प्ले मे ही दिया गया है।

Camera

vivo के इस फोन मे 50 MP + 2 MP with OIS का दुयल रियर कैमरा दिया गया है बताया जा रहा है की यह AI कैमरा हो सकता है इससे 1080p @ 30 fps FHD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है इस फोन से विडियो कॉलिंग ओर सेल्फी के लिए 8 MP Sony IMX882 का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Processor

प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन मे Mediatek Dimensity 6300 Chipset, 2.4 GHz, Octa Core का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।

Battery

Vivo के इस फोन मे 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो फोन को लम्बे टाइम तक काम लेने मे सहायक होती है यह बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है

Vivo T3 Lite 5g Price in India

Vivo का यह फोन भारत मार्केट मे लॉंच होने जा रहा है वो भी एक अफोर्डेब्ल प्राइस मे, इसकी अपेक्षित कीमत ₹14,990 रहने वाली है।

Vivo T3 Lite Launch Date in India

Vivo अपना एक ओर स्मार्टफोन लॉंच करने जा रहा है बताया जा रहा है की यह फोन 27 जून को लॉंच होगा। इस फोन मे अच्छे फीचर्स शामिल किए गए है।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top